Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड (Uttarakhand) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद लोकतंत्र की अलग अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक जीत की खास तस्वीर सामने आई बागेश्वर से..... बागेश्वर (Bageshwar) के गरुड़ (Garur) में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में पहाड़ी डांसर लच्छू भाई (Lachu Pahadi) ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है। लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी (Lachu Pahadi) ने उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बागेश्वर ज़िले के गरुड़ ब्लॉक से बीडीसी (BDC) पद पर जीत हासिल की, लच्छू पहाड़ी मात्र (Lachu Pahadi) 3.5 फीट हाइट के हैं...जो क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं। इन्होंने 3.5 फीट हाइट के जनप्रतिनिधि और बीडीसी मेंबर चुने जाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। लच्छू पहाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। साथ ही लच्छू पहाड़ी डांसर के साथ ही पहाड़ी फिल्मों में अभिनेता की भूमिका में भी नजर आते रहते हैं। लच्छू की भले ही हाइट कम हो, लेकर बतौर प्रतिनिधि के रूप में छलांग लंबी लगाई है। चुनाव प्रचार के दौरान भी लच्छू लोगों के बीच काफी लोकप्रिय नजर आए। लोगों ने लच्छू को खूब आशीर्वाद दिया। लच्छू (Lachu Pahadi) की जीत पर लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया से लेकर पूरे प्रदेश भर में लच्छू पहाड़ी के ही चर्चे हैं। अपनी जीत पर लच्छू (Lachu Pahadi) ने कहा कि वे गांव के विकास के लिए काम करेंगे। सड़क की समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे। <br /> <br />#UttarakhandPanchayatChunav #UttarakhandPanchayatChunav2025 #Garurchunav #LachhuInPolitics #VoteForChange #PahadiLachhu #ShortHeightBigDreams #GarurElections <br />#LokKalakarInPolitics #LachhuForChange #UttarakhandPanchayatPolls #DanceForVotes<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.108~GR.125~